scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशराजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

Text Size:

जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान में बृहस्पतिवार को जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार टोंक में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में 10.8 मिलीमीटर(मिमी) बारिश, भीलवाड़ा में नौ मिमी, डबोक (उदयपुर) में 7.9 मिमी, वनस्थली में 4.4 मिमी और पिलानी में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान डूंगरपुर के सागवाड़ा में 12 सेंटीमीटर सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं ओवरी में सात सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के घाटोल में छह सेंटीमीटर, राजसमंद के नाथद्वारा में पांच सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी, डूंगरपुर के आसपुर, उदयपुर के सराडा में 5-5 सेंटीमीटर और कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग के प्रवक्ता ने राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी सोमवार और मंगलवार से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि राज्य में आगामी 5-6 दिन उष्ण लहर की आशंका नहीं है।

भाषा

कुंज, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments