scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली-एनसीआर में हल्की बौछारों ने दिलाई झुलसती गर्मी से निजात

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बौछारों ने दिलाई झुलसती गर्मी से निजात

मौसम विभाग ने दिन में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है और कहा है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई हल्की बारिश से लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिली है और यहां का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि मौसम का औसत तापमान है.

मौसम विभाग ने दिन में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है और कहा है कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘दिन में आसामान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ धूलभरी आंधी और तूफान आने की आशंका है.’

शनिवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

बिहार में लू से 24 घंटे में 45 की मौत

बिहार में लू के कारण पिछले 24 घंटों में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं. औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में लू लगने के कारण ये मौतें हुई हैं. गया और पटना का शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.

औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार देर रात तक लू के कारण 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘विभिन्न अस्पतालों में दर्जनों लोगों का इलाज चल रहा है.’

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि की, जबकि एक अन्य जिला अधिकारी ने नवादा में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. दोनों जिलों में लू प्रभावित 60 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपया का मुआवजा देने की घोषणा की है.

सरकार ने मृतकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लू को लेकर चेतावनी भी जारी की है और लोगों को दिन के समय बाहर जाने पर अपना ध्यान रखने की सलाह दी है.

मप्र में मानसून पूर्व की गतिविधियों से गर्मी से राहत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने से गर्मी से राहत है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर बादल छाने और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

राज्य में रविवार को मौसम साफ है और धूप तेज है, लेकिन चुभन कम है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण राज्य के मौसम में बदलाव आया है. मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ी हैं, बीते 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ने से तापमान में गिरावट आई है और गर्मी से राहत है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाने के साथ हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 42.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा.

उप्र में उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. अभी इससे अगले 24 घंटे निजात मिलने की संभावना भी कम है. लखनऊ का रविवार को न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञ प्रो़ धुव्रसेन के अनुसार, ‘फिलहाल एक-दो दिन गर्मी कम होने के आसार नहीं हैं. अभी बारिश की संभावना भी नहीं है, ऐसे में उमस और बढ़ेगी. कुछ जगह लू के थपेड़े भी चलेंगे. उप्र में अभी मानसून आने की संभावना कम है. मानसून अभी केरल और तमिलनाडु में ही ठिठका हुआ है और अगले दो-तीन दिनों तक इसके सक्रिय होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.’

रविवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 35 डिग्री, फरु खाबाद का 36 डिग्री, फिरोजाबाद का 33 डिग्री और हापुड़ का 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

share & View comments