scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशचंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर बारिश: मौसम विभाग

चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर बारिश: मौसम विभाग

Text Size:

चंडीगढ़, 24 अगस्त (भाषा) पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर तथा चंडीगढ़ में रविवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 24.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।

इस दौरान, पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर, पठानकोट, रूपनगर, मोहाली और होशियारपुर में बारिश हुई।

हरियाणा के हिसार, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह और पंचकूला में भी बारिश हुई।

इस बीच, बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.4 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 33 डिग्री, बठिंडा में 29 डिग्री, गुरदासपुर में 32 डिग्री और फिरोजपुर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 32.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 33.2 डिग्री सेल्सियस और नारनौल में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25-28 अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर और 29 व 30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

वहीं 26 अगस्त तक और 29-30 अगस्त के बीच पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

हरियाणा के लिए पूर्वानुमान के अनुसार, 25-26 अगस्त को कई स्थानों पर, 27-28 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 29-30 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 और 26 अगस्त को हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments