scorecardresearch
Monday, 24 February, 2025
होमदेशरेलवे ने 29 जनवरी को महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से 364 ट्रेन चलाईं: वैष्णव

रेलवे ने 29 जनवरी को महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज से 364 ट्रेन चलाईं: वैष्णव

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन संगम में पवित्र स्नान करने के बाद घर लौटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज के विभिन्न स्टेशन से अलग-अलग गंतव्यों के लिए 364 ट्रेन चलाई गईं।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने 364 ट्रेन के परिचालन का जोनवार ब्यौरा उपलब्ध कराया और बताया कि प्रयागराज से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुई इन 364 ट्रेन के अलावा 77 ट्रेन अन्य स्थानों से प्रयागराज पहुंचीं।

कुमार ने कहा, ‘पूरे महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे ने लगभग 13,450 रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है, जिनमें 10,028 नियमित रेलगाड़ियां और 3,400 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं।’

वैष्णव ने कहा कि लगभग 12 लाख श्रद्धालु रेलवे सेवाओं की मदद से अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.