नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) रेल मंत्रालय ने देशभर के रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल घड़ियों के लिए नए डिज़ाइन आमंत्रित करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता की घोषणा की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच लाख रुपये तक के इनाम मिलेंगे।
मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “रेलवे ने रचनात्मक प्रतिभागियों से डिज़ाइन आमंत्रित किए हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्लेटफॉर्म और स्टेशनों पर लगने वाली डिजिटल घड़ियों का मानकीकरण करना है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों ( पेशेवर, कॉलेज/विश्वविद्यालय छात्र और स्कूल छात्र ) में आयोजित की जाएगी।”
विज्ञप्ति के अनुसार, “जिस प्रतिभागी का डिज़ाइन पूरे भारतीय रेलवे में उपयोग के लिए चुना जाएगा, उसे पांच लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, प्रत्येक श्रेणी में पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनकी राशि 50,000 रुपये होगी।”
प्रतिभागी एक मई से 31 मई 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम से अपने डिज़ाइन जमा कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया, “डिज़ाइन उच्च गुणवत्ता वाले फॉर्मेट में, बिना किसी वॉटरमार्क या लोगो के जमा करने होंगे। साथ में मौलिकता प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।”
उन्होंने कहा, “प्रतिभागी एक से अधिक डिज़ाइन जमा कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक डिज़ाइन के साथ एक संक्षिप्त विवरण देना होगा, जिसमें डिज़ाइन के विषय और विचार की जानकारी होनी चाहिए। यह अनिवार्य है कि सभी डिज़ाइन मौलिक हों और किसी भी बौद्धिक संपदा अधिकार या कॉपीराइट का उल्लंघन न करते हों।”
कुमार ने बताया कि “स्कूल श्रेणी” में कक्षा बारहवीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं, जिन्हें वैध स्कूल पहचान पत्र अपलोड करना होगा। “कॉलेज श्रेणी” में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज में नामांकित छात्र शामिल होंगे, जबकि अन्य सभी “पेशेवर श्रेणी” में रखे जाएंगे।
भाषा
राखी माधव अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.