scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेश‘एक भारत-एक टिकट’ पहल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे रेलवे और एनसीआरटीसी

‘एक भारत-एक टिकट’ पहल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे रेलवे और एनसीआरटीसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ‘एक भारत-एक टिकट’ पहल को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की है जिससे रेलवे और नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट खरीदने का अनुभव बेहतर होगा। एक बयान में यह जानकारी दी।

इस साझेदारी का उद्देश्य यात्रियों को ऐसी प्रणाली प्रदान करना है जिससे यात्री भारतीय रेलवे और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) सेवाओं के लिए एक ही मंच से आसानी से टिकट प्राप्त कर पाएं।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) से ट्रेन की ई-टिकट बुक करने के बाद उपयोगकर्ता अब अतिरिक्त सेवा के रूप में प्रति बुकिंग पर अधिकतम आठ यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट बुक करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

बयान में कहा गया कि नमो भारत ट्रेन टिकट को बुक करने का विकल्प पीएनआर (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड) कंफर्मेशन पेज पर प्रदर्शित होगा और उपयोगकर्ता के ट्रेन टिकट बुकिंग के रिकॉर्ड से भी यह विकल्प दिखाई देगा।

प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया जाएगा और उसे इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप (ईआरएस) पर आसानी से मुद्रित किया जा सकेगा।

नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए जारी क्यूआर कोड ट्रेन यात्रा की तिथि के चार दिन की अवधि के लिए वैध होंगे जिसके तहत यह टिकट नमो भारत ट्रेन यात्रा की तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि से तथा यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक वैध होगा।

बयान में कहा गया कि ट्रेन टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक क्यूआर कोड के साथ खुद का नमो भारत ट्रेन टिकट मिलेगा।

एक ट्रेन टिकट पर बुक किए नमो भारत ट्रेन के सभी टिकट का आरंभिक स्टेशन और गंतव्य स्टेशन एक ही होने चाहिए। बयान में कहा गया कि नमो भारत ट्रेन टिकट की प्रणाली को रेलवे की मौजूदा अग्रमि आरक्षण अवधि (एआरपी) प्रणाली के साथ ही जोड़ा गया है जिससे कि 120 दिन पहले तक टिकट बुक किए जा सकते हैं।

नमो भारत ट्रेन की टिकट बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने पर उपयोगकर्ताओं को मोबाइल पर संदेश और ईमेल के माध्यम से पुष्टि की जाएगी, जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर नमो भारत ट्रेन का क्यूआर कोड विवरण भेजा जाएगा।

आईआरसीटीसी से नमो भारत ट्रेन टिकट लेने पर किराये में सुविधा शुल्क (पांच रुपये और कर) जोड़ा जाएगा। इसके अलावा टिकट खरीदने के लिए आईआरसीटीसी मंच पर उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान माध्यम का उपयोग भी कर सकेंगे।

अगर उपयोगकर्ता टिकट रद्द करवाता है तो उसे नमो भारत ट्रेन का पूरा किराया वापस कर दिया जाएगा लेकिन आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क, भुगतान शुल्क और संबंधित कर वापस नहीं होगा।

भाषा खारी मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments