नई दिल्ली: रेलवे ने इसकी 1,40,000 पदों पर वेकेंसी से जुड़ी परीक्षा को 15 दिसंबर से शुरू कराने का निर्णय लिया है. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इस बात की जानकारी रविवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने मीडिया को दी.
मीडिया को दी गई जानकारी में यादव ने कहा, ‘कोरोना से पहले रेलवे में 1,40,000 वेकेंसी नोटिफाई की गई थीं जिसमें लगभग 2 करोड़ 42 लाख़ आवेदन आए थे. किसी वजह से एग्ज़ाम नहीं हो पाया. अब निर्णय लिया गया है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू किए जाएंगे जिसका डिटेल शेड्यूल जल्दी जारी होगा.’
Railways to start Computer Based Test for notified 1,40,640 vacancies from 15th December 2020 ?️
Vacancies are of 3 types:
? Non Technical Popular Categories(guards, clerks etc)
? Isolated & Ministerial
? Level 1(track maintainers, pointsman etc)— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
एक और बड़ी जानकारी ये साझा की गई कि असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) में जिनका चयन हुआ है उन्हें भी जल्द ज्वाइन करवाया जाएगा. यादव ने कहा, ‘ALP में जिनका-जिनका सलेक्शन हुआ है उन सबको अप्वाइंटमेंट लेटर बहुत जल्दी दिया जाएगा. कोरोना के बीच ALP की ट्रेनिंग कैसे करवाई जाए ये प्लानिंग पूरी होते ही उन्हें ज्वाइन करवा लिया जाएगा.’
ALP में जिनका-जिनका सिलेक्शन हुआ है उन सबको अप्वाइंटमेंट लेटर बहुत जल्दी दिया जाएगा। कोरोना के बीच ALP की ट्रेनिंग कैसे करवाई जाए ये प्लानिंग पूरी होते ही उन्हें ज्वाइन करवा लिया जाएगा : विनोद कुमार यादव चेयरमैन रेलवे बोर्ड, दिल्ली https://t.co/JQ2nxclCXv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2020
रेलवे और एसएससी की भर्ती परीक्षाओं को लेकर अभ्यार्थियों में काफ़ी रोष में है और वो अपना गुस्सा शौसल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मस पर दिखा रहे हैं. छात्रों का गुस्सा पिछल दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात शो के वीडियो पर भी देखने को मिला. छात्रों ने पीएम मोदी के मन की बात शो को यूट्यूब के उन तमाम चैनलों पर जाकर अनलाइक किया जिनपर उसे पोस्ट किया गया था.
इसके अलावा शनिवार को #5बजे5मिनट का हैश टैग ट्रेंड कर रहा था. इस हैश टैग के साथ लाख़ों की संख्या में ट्वीट किए गए जिनमें युवा थाली-बर्तन पीटते नज़र आए.
हालांकि, इस ट्रेंड को विपक्षी पार्टियां भी शामिल नजर आए. कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने केंद्र सरकार पर रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के परीक्षा परिणामों में देरी का आरोप लगाते हुए शनिवार को कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई ने दावा किया, ‘2017 बैच के चयनित एक भी सदस्य की अब तक नियुक्ति नहीं की गई है, एसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तर की वर्ष 2018 के मुख्य परीक्षा के नतीजे आने के छह महीने बीत जाने के बाद भी साक्षात्कार की प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की है.’
ताली-थाली बजाकर रोजगार मांगने के समर्थन में कुछ युवक इस अंदाज में भी नजर आए #5बजे5मिनिट #5Baje5Minutes pic.twitter.com/ZvEgp9oD97
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) September 5, 2020
इस ट्रेंड में ना सिर्फ़ रेलवे एसएससी बल्कि अन्य तमाम तरीके की भर्तियों से जुड़े सवाल भी उठाए गए. @NidhiMa38506561 नाम के हैंडल से किए गए ऐसे ही एक ट्वीट में उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षकों की भर्ती के मामले को भी उठाया गया.
#5बजे5मिनिट #5Baje5Minutes #SpeakUpFor69000TeachersJoining #speakup Many thanks for supporting us, we are grateful. It's time to unite and fight with courage.#69000_शिक्षक_भर्ती_हाथ_खाली_बजाओ_थाली #SpeakUpForRailwayJoining #SpeakUpForUP69KTeachersJoining pic.twitter.com/UBbIuLog9x
— Nidhi Maurya (@NidhiMa38506561) September 5, 2020