scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशरेलवे पुलिस ने मुंबई में हवाला गिरोह का पर्दाफाश किया, एक गिरफ्तार

रेलवे पुलिस ने मुंबई में हवाला गिरोह का पर्दाफाश किया, एक गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुंबई के दादर स्टेशन पर एक ‘हवाला’ गिरोह का पर्दाफाश किया और एक व्यक्ति के पास से 67.47 लाख रुपये बरामद किये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरपीएफ की अपराध खुफिया शाखा ने गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार को जाल बिछाया और सेंधाराम खुमारम को गिरफ्तार किया।

आरोपी से पूछताछ की गई और उसके पास से 67,47,500 रुपये बरामद किये गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाद में आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments