( तस्वीरों सहित )
पटना, 23 मई (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को जमालपुर रेल कारखाने का दौरा करेंगे और वहां नयी सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वैष्णव बृहस्पतिवार रात राज्य की राजधानी पहुंचे और शुक्रवार सुबह पटना जंक्शन से विशेष ट्रेन द्वारा जमालपुर के लिए रवाना हुए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया, ‘रेल मंत्री देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित रेल कारखानों में से एक जमालपुर रेल कारखाने में नयी सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे।’
जमालपुर रेल कारखाने की स्थापना 8 फरवरी, 1862 को हुई थी और यह देश का पहला पूर्ण विकसित रेल कारखाना था।
पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री वहां चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे और कार्यक्षमता की समीक्षा करेंगे। वैष्णव शाम करीब पांच बजे पटना लौटेंगे और फिर नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.