scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशरेलवे के अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान से जोड़ा गया

रेलवे के अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान से जोड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) देश भर में रेलवे के 695 अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का एकीकरण सफलतापूर्वक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के साथ कर दिया गया है।

इस परियोजना का क्रियान्वयन करने वाली संस्था ‘रेलटेल’ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि रेलवे के अस्पतालों में रेलटेल द्वारा पहले क्रियान्वित किये गए ‘हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ (एचएमआईएस) को जोड़ कर एकीकरण हासिल किया गया।

बयान में कहा गया, “इस कदम से न केवल रेलवे के 80 लाख कर्मियों और पेंशनधारकों और उनके परिवारों को लाभ होगा बल्कि आम जनता को भी देश के रेलवे अस्पतालों में डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उठाने का फायदा मिल सकेगा।”

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments