scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशउत्तर रेलवे मंडल में 224 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सिग्नल परियोजना का क्रियान्वयन करेगा रेलटेल

उत्तर रेलवे मंडल में 224 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सिग्नल परियोजना का क्रियान्वयन करेगा रेलटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) उत्तर रेलवे मंडल पर पुराने हो चुके मैकेनिकल सिग्नल के स्थान पर 224 करोड़ रुपये की लागत से ‘रेलटेल’, आधुनिक सिग्नल लगाने की परियोजना का क्रियान्वयन करेगा।

रेल के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने मंगलवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली के जरिये यह कार्य किया जाएगा।

रेलटेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह परियोजना 26 स्टेशनों- दिल्ली मंडल में तीन, अंबाला मंडल में नौ और फिरोजपुर मंडल में 14 स्टेशनों पर क्रियान्वित की जाएगी। बयान के अनुसार इस आधुनिक तकनीक के माध्यम से ट्रेनों के परिचालन में सुरक्षा और दक्षता में वृद्धि होगी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments