scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली के कई हिस्सों में चल रहे स्पा सेंटरों में पड़े छापे, एफआईआर दर्ज

दिल्ली के कई हिस्सों में चल रहे स्पा सेंटरों में पड़े छापे, एफआईआर दर्ज

दिल्ली महिला आयोग ने पिछले तीन दिनों में यहां के कई स्पा सेंटरों में छापेमारी की. इस दौरान आयोग ने पाया कि इनमें कथित तौर पर सेक्स रैकेट चल रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में चल रहे कई स्पा सेंटरों पर पिछले तीन दिनों में कई छापे मारे गए हैं. इन पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है जिसकी वजह से इनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली महिला आयोग पिछले तीन दिनों से दिल्ली के स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण कर रहा है. निरीक्षण के दौरान आयोग ने पाया कि इन इनमें कथित सेक्स रैकेट चल रहा था और यहां काम करने वालों में स्कूल जाने वाली एक लड़की सहित नौ लड़कियां शामिल थीं.

इन सेंटरों में से कुछ को अवैध तरीके से भी चलाया जा रहा था. जैसे कि ‘जन्नत स्पा’ के पास एमसीडी का लाइसेंस है, लेकिन ‘जैस्मिन स्पा’ के पास ये भी नहीं था. चार दिन बीतने के बावजूद लाइसेंस नहीं होने के मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और एमसीडी को समन जारी किया है और मामले में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, निरीक्षण के दौरान स्पा सेंटर में कथित सेक्स रैकेट की जानकारी सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मधु विहार स्थित ‘क्राउन स्पा’ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है.

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मधु विहार थाने ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने ऐसा करने में विफल रहे हैं. जब मधु विहार थाने में स्पा मालिकों के खिलाफ आईटीपीए की धारा- 3 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है तो अन्य थाने ऐसा क्यों नहीं कर सकते? मामले में हमने दिल्ली पुलिस और एमसीडी को समन किया है.’

निरीक्षण के दौरान ये बात सामने आई थी कि स्पा सेंटर ‘मालिश’ के साथ सेक्स सर्विस भी ऑफ़र कर रहे थे. स्पा सेंटर में कथित तौर पर बड़ी मात्रा में कंडोम भी मिले. हालांकि, ‘क्राउन स्पा’ के पास दिल्ली नगर निगम का लाइसेंस था. इसके ख़िलाफ़ मधु विहार थाने में आईटीपीए की धारा 3 के तहत मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

कड़कड़डूमा स्थित क्रॉस रिवर मॉल, राजौरी गार्डन स्थित टीडीआई मॉल और पंजाबी बाग क्लब रोड में स्पा सेंटरों का भी औचक निरीक्षण किया. वहां कई स्पा सेंटर चल रहे थे और जैसे ही दिल्ली महिला आयोग की टीम वहां पहुंची, उनमें से कई ने अपने शटर गिरा लिए.

share & View comments