कोयंबटूर (तमिलनाडु), 15 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे एस पी वेलुमणि और उनके 12 सहयोगियों के छह जिलों में स्थित परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। इस दौरान 11.15 किलोग्राम सोने के आभूषण 118.50 किलोग्राम चांदी, 84 लाख रुपये से अधिक की बेनामी नकदी, मोबाइल फोन, कई बैंकों के लॉकर की चाबियां और कंप्यूटर हार्ड डिस्क समेत विभिन्न दस्तावेज जब्त किए गए।
डीवीएसी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्रिप्टो मुद्राओं से संबंधित 34 लाख रुपये के निवेश दस्तावेजों का भी पता चला है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वेलुमणि के बारे में 2016-2021 के दौरान 12 सहयोगियों की मदद से आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 58.23 करोड़ संपत्ति अर्जित करने की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया और बाद में छापेमारी की गई। मामले में आगे जांच की जा रही है।
इससे एक दिन पहले सोमवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में वेलुमणि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पिछले आठ महीने में पूर्व मंत्री से संबंधित विभिन्न संपत्तियों पर दूसरी बार छापेमारी की गई है।
डीवीएसी के अधिकारियों ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के विधायक के आर जयमन और पूर्व विधायक षणमुगम के घरों पर भी छापा मारा है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.