scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशआतंकवादी वित्तपोषण मामले में SIA ने जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी की

आतंकवादी वित्तपोषण मामले में SIA ने जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर छापेमारी की

अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए, उनमें सरजन बरकटी के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने आतंकवादी वित्तपोषण से जुड़े मामले में शनिवार को सुबह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक बड़े अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से कई स्थानों पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर जिलों में तलाशी ली जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में कई परिसरों की तलाशी ली गई.

अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए, उनमें सरजन बरकटी के रिश्तेदार भी शामिल हैं. बरकटी 2016 में घाटी की सड़कों पर हुए प्रदर्शनों के दौरान सुर्खियों में आया था.

उन्होंने कहा कि यह छापेमारी आतंकवादी वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में जारी जांच का हिस्सा थी.


यह भी पढ़ें: रमज़ान पर सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को नीतीश सरकार का तोहफा, जल्दी ऑफिस आ और जा सकेंगे कर्मचारी


share & View comments