नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘रेड 2’ ने अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 51.31 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।
रितेश देशमुख और वाणी कपूर अभिनीत यह फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है।
प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कमाई को साझा किया।
इस पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी हर दिन की कमाई की जानकारी दी गयी है।
‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए और अगले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 13.05 करोड़ रुपये और 18.55 करोड़ रुपये की कमाई की।
प्रोडक्शन बैनर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 का राज! अपनी टिकटें बुक करें। रेड 2 अब सिनेमाघरों में।’
‘रेड 2’ 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसमें देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में थे। इसका निर्देशन भी गुप्ता ने ही किया था।
भाषा
शुभम नेत्रपाल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.