scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशमप्र में 'राहवीर योजना' लागू, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 25,000 रु का इनाम

मप्र में ‘राहवीर योजना’ लागू, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 25,000 रु का इनाम

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

इंदौर, 20 मई (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार की ‘राहवीर योजना’ को लागू करने के बारे में मंगलवार को औपचारिक घोषणा की। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा जो सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाएंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा महल में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया।

सूबे के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया,’हमने सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाने के लिए राहवीर योजना लागू करने का फैसला किया है। अगर कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएगा, तो उसे इस योजना के तहत सरकार की ओर से 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।’’

विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश सरकार पुलिस को निर्देश देगी कि सड़क हादसों में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पूछताछ के नाम पर परेशान न किया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ‘राहवीर योजना’ में प्रावधान है कि यदि कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उसके ‘गोल्डन-ऑवर’ (शुरुआती एक घंटे) में अस्पताल पहुंचाता है और उसकी जान बच जाती है, तो उसे 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा जो पूर्व में 5,000 रुपये था।

विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश मंत्रिपरिषद ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में आदि शंकराचार्य की विरासत पर केंद्रित अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 2,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा,‘‘सनातन धर्म और संस्कृति से जुड़े इन विकास कार्यों से ओंकारेश्वर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।’’

विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 773 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं जिसके तहत इस अस्पताल को आधुनिकतम सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र के ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने ‘‘मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम’’ फिर से शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत साफ-सफाई के क्षेत्र में शहरी निकायों का वित्तपोषण किया जाएगा।

काबीना मंत्री ने बताया,‘‘मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता कार्यक्रम के पहले चरण के लिए 277 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बाद में इसके बजट में इजाफा किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्याबाई के सम्मान में प्रदेश सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।

विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर के आस-पास सुनियोजित विकास के लिए मेट्रोपोलिटन प्राधिकरण बनाने का फैसला किया गया है।

काबीना मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले ये प्राधिकरण यातायात, पेयजल, कृषि आदि विषयों पर स्थानीय निकायों और जन प्रतिनिधियों की मदद से काम करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में सूबे के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए आवास की सुविधा विकसित करने का निर्णय किया गया है।

विजयवर्गीय ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नरसिंहपुर में 26 से 28 मई के बीच ‘‘कृषि-उद्योग समागम’’ आयोजित करने का फैसला भी किया गया है।

भाषा हर्ष

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments