scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशराहुल का विदेश मंत्री से आग्रह: श्रीलंका से भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित की जाए

राहुल का विदेश मंत्री से आग्रह: श्रीलंका से भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित की जाए

Text Size:

नयी दिल्ली , 28 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से आग्रह किया कि वह गिरफ्तार भारतीय मछुआरों का विषय श्रीलंका के समक्ष उठाएं और उनकी रिहाई सुनिश्चित करें।

राहुल गांधी ने गत 21 सितंबर को श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा 37 तमिल मछुआरों की गिरफ्तारी और उनकी नौकाओं को जब्त करने के संबंध में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है।

कांग्रेस नेता के अनुसार, उन्हें मछुआरों की गिरफ्तारी के बारे में तमिलनाडु से सांसद आर सुधा ने सूचित किया है।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा छोटे और सीमांत भारतीय मछुआरों को पकड़े जाने और संपत्ति की अन्यायपूर्ण जब्ती और भारी जुर्माना लगाने की बार-बार होने वाली घटनाओं की कड़ी निंदा की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ उठाएं और मछुआरों और उनकी नौकाओं की शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करें।’

भाषा हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments