दरभंगा (बिहार): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोमवार को निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘ ‘इंडी अलायंस’ के तीन बंदर’’ बताया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आदित्यनाथ ने दरभंगा जिले के केओटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘तीन नए बंदर’’ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों को ‘‘न देख पा रहे हैं, न सुन पा रहे हैं और न ही उसके बारे में बोल पा रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के तीन बंदर- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो का संदेश देते थे लेकिन अब ‘इंडी अलायंस’ के तीन बंदर हैं — पप्पू, जो राजग के अच्छे कामों को देख नहीं सकता; टप्पू, जो सुन नहीं सकता; और अक्कू, जो बोलते वक्त इन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं.’’
भाजपा नेता ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के लिए अक्सर ‘इंडी अलायंस’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और सपा बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं तथा घुसपैठियों को राज्य की सुरक्षा से समझौता करने की अनुमति दे रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जो जाति के नाम पर समाज को बांटते हैं और दंगे फैलाते हैं. हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम न बंटेंगे, न कटेंगे.’’
आदित्यनाथ ने राजद-कांग्रेस गठबंधन के शासनकाल को ‘‘कुशासन’’ बताते हुए कहा, ‘‘उस दौर में राशन की दुकानें लूट ली जाती थीं. आज देश के 80 करोड़ लोग, जिनमें बिहार के लोग भी शामिल हैं, मुफ्त राशन पा रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि यदि बिहार में राजग की सरकार बनी तो ‘‘घुसपैठियों को राज्य से बाहर खदेड़ा जाएगा और उनकी संपत्ति गरीबों में बांटी जाएगी.’’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया है और अब ‘‘मां जानकी मंदिर सीतामढ़ी में बनाया जाएगा तथा उसे अयोध्या से राम-जानकी मार्ग के जरिए जोड़ा जाएगा.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मखाना बोर्ड का गठन किया है और राज्य की ‘‘डबल इंजन सरकार’’ लाख की चूड़ियों जैसे पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है.
मुजफ्फरपुर जिले में एक अन्य जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि राजद शासन के दौरान ‘‘बिहार अपनी पहचान खो बैठा था’’.
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की खोई हुई गरिमा को वापस पाने के लिए बिहार की जनता ‘डबल इंजन’ वाली राजग सरकार को चुनने के लिए प्रतिबद्ध है.’’
आदित्यनाथ ने दावा किया कि राजग सरकार ‘‘विकास और विरासत’’ के साथ ‘‘समृद्धि और सुरक्षा’’ का भी संकल्प लेकर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि राजद शासन के दौरान अपहरण की 30,000 से अधिक घटनाएं हुई थीं.
उन्होंने कहा, ‘‘उस समय आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) और आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी भी बिहार में काम करने से कतराते थे क्योंकि उनसे लालू प्रसाद का थूकदान उठाने की अपेक्षा की जाती थी.’’
