scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए राहुल,प्रियंका को बिहार से माफी मांगनी चाहिए: प्रधान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के लिए राहुल,प्रियंका को बिहार से माफी मांगनी चाहिए: प्रधान

Text Size:

पटना, 26 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा से कहा कि वे अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को आमंत्रित करने के लिए ‘‘बिहार की जनता से माफी मांगें।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रधान ने यह टिप्पणी पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की।

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंगलवार को रेड्डी को सुपौल जिले में प्रियंका और राहुल के साथ देखा गया।

प्रधान ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। रेवंत रेड्डी ने कहा था कि बिहार का ‘डीएनए घटिया’ है। यात्रा में उनके साथ मौजूद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को भी माफी मांगनी चाहिए।’’

रेड्डी ने कुछ साल पहले कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के अंदर एक ‘बिहारी डीएनए’ है, जो ‘तेलंगाना के डीएनए’ जैसी गुणवत्ता वाला नहीं है।

भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रधान ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘वोट चोरी’ की ‘अफवाहें फैलाने’ का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाता सूची से लाखों लोगों के नाम हटाए जाने का परोक्ष रूप से बचाव करते हुए कहा, ‘‘हमारा देश रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के लिए धर्मशाला नहीं है।’’

प्रधान ने कहा, ‘‘यहां बहुत सारे युवा मौजूद हैं। मेरा सुझाव है कि वे गूगल, ग्रोक और चैटजीपीटी पर बिहार में ‘वोट चोरी’ के बारे में पता करें। नतीजों में बड़े पैमाने पर बूथ कब्जा करने के मामले सामने आएंगे, जो राजद और कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान आम बात थी।’’

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments