scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशराहुल, प्रियंका ने टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- देश को आप पर गर्व

राहुल, प्रियंका ने टोक्यो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- देश को आप पर गर्व

कांग्रेस नेता गांधी ने ट्वीट किया, ‘दिन की शुरुआत अवनि लेखरा के स्वर्ण जीतने की शानदार खबर सुनने के साथ हुई. बहुत बहुत बधाई. एक और बेटी ने भारत को गौरवान्वित किया.’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिन की शुरुआत अवनि लेखरा के स्वर्ण जीतने की शानदार खबर सुनने के साथ हुई. बहुत बहुत बधाई. एक और बेटी ने भारत को गौरवान्वित किया.’

भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले सुमित अंतिल को बधाई देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सुमित अंतिल, आपको स्वर्ण के लिए बधाई. राष्ट्र आपके अद्भुत साहस और समर्पण के लिए आपकी सराहना करता है.’

राहुल गांधी ने पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट योगेश कथूनिया, देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर को भी बधाई दी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अवनि लेखरा को बधाई देते हुए कहा, ‘शानदार प्रदर्शन अवनि लेखरा जी. स्वर्ण पदक के लिए आपको ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. पूरे देश के लिए यह गौरव का क्षण है. जय हिंद.’

उन्होंने सुमित को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘सुमित अंतिल जी को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है. आपकी मेहनत व लगन को नमन. जय हिंद.’

अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया.

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने सोमवार को यहां पुरूषों की एफ64 स्पर्धा में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया.

योगेश कथूनिया ने पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की चक्का फेंक स्पर्धा के एफ 56 वर्ग में इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता.

स्टार पैरा एथलीट और दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता. इसमें सुंदर सिंह गुर्जर ने भी कांस्य पदक जीता.

share & View comments