पथनमथिट्टा (केरल), 24 अगस्त (भाषा) पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकूट्टाथिल ने रविवार को जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी।
उन्होंने इन अटकलों के बीच माफी मांगी है कि कई महिलाओं द्वारा उन पर ‘‘दुर्व्यवहार’’ के आरोप लगाए जाने के बाद वह विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
ममकूट्टाथिल ने पथनमथिट्टा के अदूर में अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत में अपने संभावित इस्तीफे पर टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन एक तृतीय लिंग व्यक्ति द्वारा उन्हें भेजी गई एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसने हाल ही में उन पर ‘‘अश्लील’’ व्हाट्सऐप संदेश भेजने का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं चाहा कि कोई पार्टी कार्यकर्ता मुझे सही ठहराने के लिए अपना सिर झुकाए। मुझे इस स्थिति का सामना करना है क्योंकि मैंने हमेशा समाचार-मीडिया मंचों पर, मीडिया में और विरोध प्रदर्शनों के दौरान पार्टी की खूबियों का समर्थन किया है। लेकिन मुझे यह अस्वीकार्य है कि मेरे पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरे कारण अपना सिर झुकाना पड़े।’’
ममकूट्टाथिल ने दावा किया कि तृतीय लिंगी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और एक रिपोर्टर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया था।
उन्होंने दावा किया कि तृतीय लिंगी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एक पत्रकार ने उनसे संपर्क कर उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के बारे में पूछा था और बाद में उसने बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भेज दी।
कांग्रेस विधायक ने प्रेसवार्ता में ऑडियो क्लिप सुनाई। रिकॉर्डिंग में, कथित तौर पर ट्रांसजेंडर की आवाज है, जो ममकूट्टाथिल द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार किए जाने की बात से इनकार करती और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताती सुनाई देती है।
उन्होंने कहा कि तृतीय लिंगी व्यक्ति की जान को ख़तरा है।
आरोपों का जवाब देने में देरी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक इंसान हूं, मेरी अपनी भावनाएं और संवेदनाएं हैं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी पार्टी को रक्षात्मक स्थिति में नहीं डालना चाहता था। मैंने कई बार इस पार्टी का बचाव किया है। मैं अपनी पार्टी के उन कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरा बचाव करना पड़ा।’’
हाल में अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक प्रमुख राजनीतिक दल के ‘युवा नेता’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था जिसके बाद ममकूट्टाथिल को वर्तमान में पार्टी की आंतरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा और डीवाईएफआई के विरोध प्रदर्शनों के कारण उन्हें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।
डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) केरल में सत्तारूढ़ माकपा की युवा शाखा है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.