scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमदेशराहुल ममकूटाथिल विवाद: विजयन ने कहा, कांग्रेस का रुख 'सही नहीं'; विधायक के इस्तीफे की मांग

राहुल ममकूटाथिल विवाद: विजयन ने कहा, कांग्रेस का रुख ‘सही नहीं’; विधायक के इस्तीफे की मांग

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पलक्कड़ से विधायक एवं कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से निलंबित राहुल ममकूटाथिल को लेकर बुधवार को मुख्य विपक्षी दल के रुख की आलोचना की और उनके (ममकूटाथिल से) विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे की मांग की।

विजयन ने कहा कि पुलिस पलक्कड़ के विधायक के खिलाफ आरोपों के संबंध में हरसंभव कानूनी कदम उठाएगी।

उन्होंने विपक्षी नेता वी. डी. सतीशन की एक दिन पहले दी गई चेतावनी को भी खारिज कर दिया कि माकपा को ‘‘ज्यादा नाटक करना बंद कर देना चाहिए’’, क्योंकि जल्द ही उसे ‘‘चौंकाने वाले’’ खुलासे का सामना करना पड़ेगा।

विजयन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में हंसते हुए कहा, ‘‘होने दीजिए। मैं अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूं।’’

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने ममकूटाथिल के खिलाफ आरोप लगाए हैं, उन्हें ‘‘शिकायत दर्ज कराने से डरने की जरूरत नहीं है’’, क्योंकि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और सतीशन का रुख ‘‘सही नहीं’’ था। उन्होंने बताया कि जनता के साथ-साथ कई कांग्रेस नेताओं और सदस्यों की राय थी कि पलक्कड़ के विधायक को इस्तीफा दे देना चाहिए।

विजयन ने कहा कि ममकूटाथिल के कार्यों ने न केवल ‘‘आपराधिक प्रवृत्ति’’ को दर्शाया है, बल्कि राजनीति और सार्वजनिक जीवन की शुचिता को भी प्रभावित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के भीतर और बाहर व्यापक आलोचना के बावजूद, विपक्षी नेता ‘‘उन्हें बचाने की कोशिश’’ कर रहे थे।

विजयन ने दावा किया, ‘वह (सतीशन) भी गुस्से में आ गए और बहुत कुछ कह दिया। उन्हें इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए था। यह कांग्रेस या नेता प्रतिपक्ष का सही रुख नहीं है।’’

मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज द्वारा एक प्रमुख राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद ममकूटाथिल ने हाल ही में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद भाजपा और माकपा की युवा शाखा, डीवाईएफआई ने विरोध प्रदर्शन किया था। वह पार्टी की आंतरिक जांच का भी सामना कर रहे थे।

इसके बाद, कई महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी इसी तरह के आरोप लेकर सामने आए।

विधायक और एक महिला के बीच कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद, कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments