पलक्कड (केरल), 24 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल अपने खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों और उसके बाद पार्टी की कार्रवाई के बाद पहली बार बुधवार को पलक्कड़ निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे।
वह आखिरी बार 17 अगस्त को इस निर्वाचन क्षेत्र में आए थे। वह विधानसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि विधायक सुबह अदूर स्थित अपने घर से निकलकर स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ यहां पहुंचे।
ममकूटाथिल यहां एक स्थानीय कांग्रेस नेता के करीबी रिश्तेदार के घर उनसे मिलने आए थे।
अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वह बाद में पार्टी से संबंधित या अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे या नहीं।
आरोपों के मद्देनजर कई दिनों तक अपने घर में बंद रहने के बाद ममकूटाथिल पिछले हफ़्ते केरल विधानसभा पहुंचे थे, जो पार्टी से निलंबित होने के बाद उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) कार्यकर्ताओं ने एमएलए हॉस्टल के पास उनकी गाड़ी रोक दी थी और विरोध प्रदर्शन किया था।
विधायक ने बाद में यहां विधानसभा परिसर के सामने पत्रकारों से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि सदन में उनका आगमन कांग्रेस नेतृत्व की अवज्ञा नहीं है।
हालांकि, मीडिया द्वारा बार-बार पूछे जाने के बावजूद वह अपने खिलाफ लगे आरोपों या उससे संबंधित कथित ऑडियो क्लिप के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे।
ममकूटाथिल ने हाल ही में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के ‘‘युवा नेता’’ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और इसके बाद भाजपा तथा माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके बाद, कुछ महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी उन पर इसी तरह के आरोप लगाए। इन आरोपों के कारण उन्हें कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
भाषा गोला माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.