scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशराहुल ने राष्ट्रपति के ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में ‘गमोसा’ नहीं पहनकर पूर्वोत्तर का अपमान किया: शाह

राहुल ने राष्ट्रपति के ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में ‘गमोसा’ नहीं पहनकर पूर्वोत्तर का अपमान किया: शाह

Text Size:

डिब्रूगढ़, 30 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित ‘ऐट होम’ कार्यक्रम में उन्हें भेंट किया गया ‘गमोसा’ पहनने से इनकार कर पूर्वोत्तर का अपमान किया है।

शाह ने यहां ‘खानिकार परेड ग्राउंड’ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि विदेश से आए अतिथियों समेत सभी गणमान्य लोगों ने सम्मान के प्रतीक के तौर पर ‘गमोसा’ पहना था लेकिन गांधी ‘‘एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया।’’

शाह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब तक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सत्ता में है, वह पूर्वोत्तर की संस्कृति का कोई अपमान नहीं होने देगी।’’

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने असम के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को बंदूकों, गोलियों, संघर्षों और युवाओं की मौतों के सिवा क्या दिया है।’’

शाह ने कांग्रेस पर घुसपैठ को ‘‘वोट बैंक की राजनीति के लिए हथियार’’ की तरह इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के सत्ता में आने के बाद असम में कोई घुसपैठ नहीं हुई है। जो लोग अवैध रूप से भारत आए हैं, उनकी पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा।’’

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments