नई दिल्ली: कोलकाता में विपक्षी पार्टियां आज एक बार फिर एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने जा रही है. विपक्ष के इस जमावड़े का मकसद केंद्र में मौजूद मोदी सरकार को हटाना है. इस प्रदर्शन की कमान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने हाथों में ले रखी है और वह सुबह ग्यारह बजे कुद ब्रिगेड समावेश रैली पर पहुंच भी चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए लामबंद हो रही विपक्षी पार्टियों के कई नेता कोलकाता पहुंच चुके हैं वहीं शनिवार को राहुल गांधी ने भी ममता दीदी को एक पत्र लिखकर समर्थन देने की बात कही है.
आज रैली महज विपक्षी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन भर नहीं है, बल्कि इसमें चुनाव से जुड़ी रणनीतिक गतिविधियों पर भी सभी पार्टी के मुखिया विचार-विमर्श करेंगे. कोलकाता में ममता बनर्जी की इस रैली का एक मकसद भाजपा के जीत का रथ रोकना है.
यह भी पढ़ें: कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली विपक्षी एकता का प्रदर्शन क्यों नहीं है?
ममता की अगुवाई में आयोजित की जा रही आज की इस रैली में शामिल होने के लिए कई राजनीतिक दलों के मुखिया कोलकाता पहुंच चुके हैं. जिसमें अरविंद केजरीवाल, एच.डी. कुमारस्वामी और एन चंद्रबाबू नायडू जैसे मुख्यमंत्रियों के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के अलावा भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल होने पहुंच रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचने पर एक बार फिर अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा,’ देश को बदलाव और नए प्रधानमंत्री की जरूरत है.’
मायावती के प्रतिनिधि के तौर पर सतीश मिश्रा इस रैली का हिस्सा होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रैली में तो नहीं जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने दीदी को एक लंबा चौड़ा खत लिखा है और यह खत लेकर उनके प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी भी पहुंच रहे हैं.
राहुल ने ममता बनर्जी को लिखे खत में उन्हें समर्थन देने की बात कही है. पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है, ‘पूरा विपक्ष एकजुट है। मैं ममता दी को इस रैली के लिए अपना समर्थन देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘एकता का प्रदर्शन’ एक ‘संगठित भारत के विचार’ के संदेश को दर्शाएगा, जिसे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षतिग्रस्त करना चाहते हैं.
अपने संदेश में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को ‘ममता दी’ संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष इस विश्वास के साथ एकजुट है कि सच्ची देशभक्ति और विकास की रक्षा केवल लोकतंत्र, समाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के जांचे-परखे स्तंभ ही कर सकते हैं. इन विचारों को भाजपा और मोदी नष्ट करना चाहते हैं.
ममता को लिखे पत्र में गांधी ने लिखा है, ‘हम बंगाल के लोगों की सराहना करते हैं जो ऐतिहासिक रूप से हमारे मूल्यों की रक्षा करने में आगे रहे हैं.’ कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में हो रही इस रैली में 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं के शिरकत करने की संभावना है. राहुल व बनर्जी दोनों को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. सुबह से ही यहां लोगों का हुजूम एकत्रित हो रहा है.