scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशराहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में ‘भाजपा के झूठ’ की नहीं, संपूर्ण टीकाकरण की जरूरत

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में ‘भाजपा के झूठ’ की नहीं, संपूर्ण टीकाकरण की जरूरत

कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘भारत को त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है, न कि कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए ‘भाजपा के चित परिचित झूठ और नारों’ की जरूरत है.'

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए ‘भाजपा के चिर परिचित झूठ और नारों’ की जरूरत नहीं है, बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना इस समय की आवश्यकता है.

कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘भारत को त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है, न कि कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए ‘भाजपा के चित परिचित झूठ और नारों’ की जरूरत है.’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री की फर्जी छवि बचाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास से वायरस को मदद मिल रही है और लोगों के जीवन के लिए खतरा पैदा हो रहा है.’

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कथित तौर पर कहा गया है कि कई वैज्ञानिकों ने टीकों की दोनों खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने के कदम का समर्थन किए जाने से इंकार किया है.

share & View comments