scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशराहुल ने प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा, भाजपा ने पलटवार किया

राहुल ने प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा, भाजपा ने पलटवार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि अब जनता भाजपा सरकार के बहाने नहीं, बल्कि साफ हवा चाहती है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट शुरू हुई और उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासनकाल में भी इसमें सुधार नहीं हो सका।

राहुल गांधी ने पर्यावरणविद् विमलेंदु झा के साथ संवाद का एक वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘साल-दर-साल दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकारें बस तरह-तरह के बहाने बनाती हैं। अब तो केंद्र और दिल्ली- दोनों जगह उनकी ही सरकार है। अब बहाने नहीं, जनता को साफ़ हवा चाहिए।’’

राहुल गांधी ने इस बात का उल्लेख किया कि उन्होंने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण कुछ दिनों के लिए अपनी मां एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली से बाहर भेजने पर विचार किया था।

भाजपा नेता एवं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी पर दिल्ली के लोगों और स्थानीय सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि वायु प्रदूषण की समस्या कांग्रेस और आप की देन है।

भाषा हक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments