नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में सरकार पर जमकर हमला बोला. अपने भाषण की शुरुआत राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा से की. उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत जोड़ों यात्रा से बहुत कुछ सीखा. जब आप 100-200 किलोमीटर चलते है तो आपको दर्द होता है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, बेरोजगारों और युवाओं की समस्या सुनी जिससे बहुत कुछ पता चला.’
कांग्रेस नेता ने कहा कि पैदल चलने की परंपरा खत्म होती जा रही है, सारे नेता पुरानी परंपरा से कट रहे हैं.
राहुल ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में महंगाई का जिक्र नहीं है.
थोपी गई अग्निवीर योजना
राहुल ने अपने भाषण में कहा कि अग्निवीर योजना सेना के अंदर से निकलकर नहीं आई. यह बीजेपी और आरएसएस के द्वारा थोपी गई है. उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान मैं आर्मी के अधिकारियों से मिला तो पता चला की यह योजना कहीं और से आई है. इस योजना से देश के युवा सहमत नहीं है. यह एक तरह से देश के युवाओं पर थोपा गया है.’
राहुल ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं पर अजीत डोभाल ने थोपा है. समाज में पहले से ही बहुत बेरोजगारी है, अग्निवीर योजना के कारण हिंसा बढ़ सकती है.
चारों और अडाणी
अपने संबोधन में राहुल ने अडाणी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में जहां भी गया, चारो और अडाणी का नाम सुना. उन्होंने कहा, ‘अडाणी कैसे हर बिजनेस में घुस जाते हैं. लोगों ने हर जगह मुझसे पूछा कि अडाणी का प्रधानमंत्री से क्या रिश्ता है.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसा क्या जादू हुआ कि अडाणी जी 2014 में 609 वें स्थान से आज दूसरे अमीर बन गए. जिसके लिए मोदी जी को गोल्ड मिलना चाहिए.
राहुल ने कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही अडाणी के लिए जादू शुरू हो गया.
उन्होंने कहा, ‘आज अडाणी हर बिजनेस में घुस चुके हैं. पहले नियम था कि यह नियम था कि पहले कोई अगर एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं था तो एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं जा सकता था लेकिन इस सरकार ने अडाणी जी के लिए नियम को बदला. बिना अनुभव के एयरपोर्ट का बिजनेस नहीं मिलता. लेकिन सरकार ने नियम को बदलकर 6 एयरपोर्ट अडाणी जी को दिए. सबसे प्रॉफिटेबल एयरपोर्ट मुंबई एयरपोर्ट अडाणी जी को दिए गए.’
राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी जी अडाणी जी के एयरोप्लेन में जाते थे आज मोदी जी के एयरोप्लेन में अडाणी जी जा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डिफेंस के क्षेत्र में अडाणी का कोई अनुभव नहीं है लेकिन उन्हें डिफेंस का काम भी दिया गया. डिफेंस की चार कंपनियां आज अडाणी के पास है. ड्रोन के क्षेत्र में अडाणी का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन उन्हें इनका भी काम मिला.
राहुल गांंधी ने कहा कि यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि ये LIC का पैसा अडाणी जी को क्यों मदद किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जादू से SBI का 1 बिलियन का कर्ज अडाणी को दिया गया.
गलत बयानबाजी कर रहे हैं राहुल
संसद में राहुल के भाषण के दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर विरोध किया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘राहुल बिना किसी प्रूफ और तर्क की बात कर रहे हैं. उन्हें पहले साबित करना चाहिए’
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री पर गलत आरोप लगा रहे हैं और चर्चा को दूसरी दिशा में ले जा रहें.
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि कांग्रेस राज्य में टाटा को कार का कारोबार मिला लेकिन उन्हें कार के बिजनेस का कोई अुनभव नहीं था.
यह भी पढ़ें: मोदी लहर में टिके रहे तेजस्वी, कहां चूक गए अखिलेश यादव