नई दिल्ली: अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है. उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी आरोप लगाया.
Exclusive: The Defence Ministry had protested against PMO undermining #Rafale negotiations, reports @nramind #RafaleDeal https://t.co/xtLyJejr6p pic.twitter.com/aMpzMbICLs
— The Hindu (@the_hindu) February 7, 2019
द हिन्दू अखबार में छपे पत्र के अनुसार जिसमें कहा गया है कि फिलहाल यह साफ है कि एमओडी (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) के साथ चल रही बातचीत के स्तर पर वाली भारतीय टीम के समानांतर पीएमओ की तरफ से भी बातचीत की गई. जिसमें पीएमओ ऑफिस को यह सलाह दी गई थी कि जो लोग आधिकारिक बातचीत का हिस्सा नहीं हैं उन्हेंं समानांतर फ्रांस सरकार से बातचीत नहीं करनी चाहिए.
फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से की जा रही डील के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल का फायदा फ्रांस को मिला था. पीएमओ की इस दखल का रक्षा मंत्रालय ने विरोध भी किया था. उन्होंने आरोप लगते हुए यह भी कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा कि यह डील अनिल अंबानी को दी जाए. प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना को बताएं कि क्यों सीधे बातचीत की.
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के किसी भी नेता के खिलाफ कोई जांच करा लें, पी. चिदंबरम पर जो भी जांच करनी है, कर लें. रॉबर्ट वाड्रा पर कानून के जरिए काम करिये, लेकिन पहले राफेल मामले पर भी जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कल संसद में लंबा भाषण दिया, लेकिन राफेल मामले पर कुछ नहीं बोले. रक्षा मंत्रालय साफ कह रहा है कि पीएम ने अलग से राफेल खरीद में सौदेबाजी की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना के हितों का ध्यान नहीं रखा. पीएम ने खुद इस मामले में अलग से सौदेबाजी की.
राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा कि संसद में पीएम मोदी ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. इस पर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी दोहरे चेहरे के साथ रहते हैं. एक बार वे चोर बन जाते हैं और एक बार चौकीदार.
एके ऐंटनी पीएमओ के द्वारा मामले में बातचीत पर आश्चर्य प्रकट किया. उन्होंने यह भी कहा कि संदेहयुक्त है कि पीएमओ ने इतनी दिलचस्पी क्यों दिखाई.
मुख़्तार अब्बास नक़वी ने जवाब में कहा कि बहुत से दस्तावेज़ जो दिखते हैं वे सही नहीं होते. कई बार दस्तावेज़ दुष्प्रचार के लिए भी निकाले जाते है.
वहीं इस मामले पर संसद में मचे घमासान के बाद सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.