scorecardresearch
Saturday, 27 December, 2025
होमदेशराहुल गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

राहुल गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

26 सितंबर 1932 को जन्मे डॉ. मनमोहन सिंह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री थे. उन्होंने 1982 से 1985 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में भी सेवा दी.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर नई दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित की.

कांग्रेस पार्टी ने आज डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली में उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था. इस दौरान उनके परिवार, मित्रों, सहयोगियों और कई सरकारी गणमान्य लोग मौजूद थे.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मज़बूती दी. पार्टी ने लिखा, “डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर हम ईमानदारी, विनम्रता और दूरदर्शिता वाले एक महान राजनेता को याद करते हैं. उनके नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूत किया. उस प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की.”

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने याद किया कि डॉ. मनमोहन सिंह ने 2005 के सूचना का अधिकार (RTI) कानून के जरिए पारदर्शिता को बढ़ावा दिया और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के माध्यम से श्रम की गरिमा को मजबूत किया, जिसे बाद में विकसित भारत रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम नाम दिया गया.

शिवकुमार ने एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि. देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने से लेकर एक दशक तक प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करने तक, उनका योगदान बेहद अहम रहा. उन्होंने RTI के ज़रिये पारदर्शिता और MGNREGA के ज़रिये काम की गरिमा को बढ़ाया. उनका नेतृत्व सुधार, करुणा और जिम्मेदारी का संतुलन था. भारत उन्हें ऐसे नेता के रूप में याद करता है, जिन्होंने राजनीति से ऊपर देश और संस्थानों को रखा.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री, आर्थिक सुधारों के शिल्पकार और विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की पहली पुण्यतिथि पर हम एक ऐसे राजनेता को याद करते हैं, जिनका जीवन बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और देश के प्रति अटूट सेवा से परिभाषित था.”

26 सितंबर 1932 को जन्मे डॉ. मनमोहन सिंह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री थे. उन्होंने 1982 से 1985 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में भी सेवा दी. 1991 से 1996 के बीच वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने व्यापक आर्थिक सुधार लागू किए, जिससे उन्हें वैश्विक पहचान मिली.

डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे. उनके कार्यकाल को बड़े बदलावों के दौर के रूप में देखा जाता है. उनकी सरकार ने 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA), जिसे बाद में MGNREGA नाम दिया गया, और सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) जैसे अहम कानून लागू किए, जिससे सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता बढ़ी.

दूसरे कार्यकाल के बाद उन्होंने सक्रिय सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया.

share & View comments