scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशराहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- हर गलत दौड़ में देश आगे है

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- हर गलत दौड़ में देश आगे है

जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट.’

आपको बता दें, राहुल गांधी मोदी सरकार पर इससे पहले भी कटाक्ष कर चुके हैं. उन्होंने जीएसटी, युवाओं और अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 90,802 मामले सामने आने के बाद सोमवार को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 42,04,613 हो गई. जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 71,642 हो गई है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments