scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशभागलपुर में रेशम बुनकरों से मिले राहुल गांधी

भागलपुर में रेशम बुनकरों से मिले राहुल गांधी

Text Size:

पटना, सात नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार के भागलपुर में रेशम बुनकरों से मुलाकात की।

भागलपुर को यहां उत्पादित उच्च गुणवत्ता वाले तसर कपड़े के कारण बिहार की ‘सिल्क सिटी’ कहा जाता है।

राहुल गांधी पूर्वी बिहार के इस शहर में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के साथ गांधी की बुनकरों से बातचीत के दौरान की तस्वीरें पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं।

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के भागलपुर में रेशम बुनकरों से मुलाकात की और रेशम उद्योग से जुड़ी चुनौतियों तथा संघर्षों पर चर्चा की।’’

भाषा कैलाश शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments