scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशराहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के झंडाबरदार बन गए हैं: भाजपा

राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों के झंडाबरदार बन गए हैं: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में ‘‘भारत विरोधी ताकतों का एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए उनके झंडाबरदार’’ बन गए हैं। पार्टी ने लोगों से उनसे सावधान रहने का आह्वान किया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोलंबिया में एक संगोष्ठी में गांधी की हालिया टिप्पणी की आलोचना की और आरोप लगाया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि 100 साल से अधिक समय तक नेहरू-गांधी परिवार के नियंत्रण में रही कांग्रेस ‘भारत विरोधी’ ताकतों के चंगुल में फंसती जा रही है।

बृहस्पतिवार को कोलंबिया के एक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि (भारत में) 16-17 भाषाएं हैं। अब आप देखेंगे कि वह भाषाओं के मुद्दे पर संघर्ष पैदा करने की कोशिश करेंगे। (देश में) उत्तर-दक्षिण संघर्ष पैदा करने के प्रयास पहले भी किए जा चुके हैं।’

उन्होंने लोगों से राहुल गांधी और नेहरू-गांधी परिवार से सावधान रहने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘भारत विरोधी ताकतों’ के ‘झंडाबरदार’ बन गए हैं।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘आज ऐसा लगता है कि उनके जैसा विपक्ष का नेता होना भारतीय लोकतंत्र के दिल में कांटे की तरह है।’’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में जो लोग जानते हैं कि पार्टी खतरनाक विदेशी ताकतों के चंगुल में फंस रही है, वे देशद्रोह कर रहे हैं। मैं उन लोगों से अपील करता हूं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि वे उचित सावधानी बरतें और ऐसे नेताओं को रोकें।’

त्रिवेदी ने कहा कि एक समय था जब कांग्रेस के पास परिपक्व नेतृत्व था। उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन आज, कांग्रेस नेतृत्व ‘बहुत अपरिपक्व’ है।

त्रिवेदी ने कहा, ‘एक समय था जब इंदिरा गांधी और पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व में कांग्रेस धुर वामपंथ और ऐसे लोगों का इस्तेमाल करना जानती थी। आज इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सिर्फ कांग्रेस के लिए ही समस्या नहीं है, बल्कि देश के लिए भी चिंता का विषय है।’

उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा, ‘‘इससे देश की राजनीति और राजनीतिक विश्लेषकों के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा होता है कि अगर कोई पार्टी सत्ता के लालच में या किसी अन्य मजबूरी में किसी विदेशी मूल के व्यक्ति का नेतृत्व स्वीकार करती है, तो क्या यह विदेशी मूल का नेतृत्व पार्टी की गलती साबित होगा या देश के लिए समस्या?’’

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित तौर पर ‘‘आधुनिक रावण का प्रतीक’’ कहे जाने पर भी कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां विपक्षी पार्टी की कई वर्षों तक सत्ता से बाहर रहने की ‘‘हताशा’’ को दर्शाती हैं।

त्रिवेदी ने कहा, ‘मैं केवल उन लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि रामभक्त कारसेवकों के हत्यारों का समर्थन करने वाले, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं हुए बल्कि बाबर के स्मारक पर तीन बार मत्था टेकने गए।’

उन्होंने कहा, ‘लोग उन्हें जानते हैं। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कौन रावण की प्रवृत्ति का प्रतीक है और कौन भगवान राम के संस्कार का प्रतीक है।’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments