हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई द्वारा जाति आधारित जनगणना के विषय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया।
यह बैठक राज्य सरकार द्वारा छह नवंबर से शुरू किए जा रहे जाति सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की गई।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल ने सामाजिक समूहों, जाति संगठनों और कांग्रेस नेताओं से भी बातचीत की।
राहुल के आगमन पर यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बोवेनपल्ली स्थित गांधी विचारधारा केंद्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ और अन्य नेताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया।
राज्य सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के अनुसार व्यापक सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण कराने की कवायद शुरू की है। सर्वेक्षण बुधवार को शुरू होगा।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.