नई दिल्ली: पुलवामा हमले की बरसी पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद किया और सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया.
सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी गई.
गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?’
उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘हमले की जांच में क्या निकला? हमले से जुड़ी सुरक्षा खामी के लिए भाजपा सरकार में अब तक किसको जवाबदेह ठहराया गया है? ‘
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
Maharashtra Min Nawab Malik: 40 CRPF men died in #PulwamaAttack.Till date, no inquiry has been commissioned to find out from where RDX came&how the vehicle reached the spot? Vehicle's driver was in jail. How did he come out? Probe should be conducted as people want to know truth. pic.twitter.com/ngY3zyXDLj
— ANI (@ANI) February 14, 2020
महाराष्ट्र के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि भी हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 40 जवान मारे गए लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई. कैसे पता चलेगा.
भाजपा ने ‘पुलवामा’ पर राहुल के बयान पर किया पलटवार- गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता
भाजपा ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि पुलवामा नृशंस हमला था और गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा ‘पुलवामा में हुआ हमला नृशंस आतंकी हमला था और यह (राहुल का) एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ.’
गौरतलब है कि पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पूछा था कि अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ? आखिर इससे किसे फायदा हुआ?
पात्रा ने कहा, ‘ मिस्टर गांधी, क्या आप फायदे के आगे भी सोच सकते हैं ? जाहिर तौर पर नहीं .’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा ‘यह तथाकथित गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता. वे सिर्फ भौतिक रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं…उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं.’
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
Umesh Gopinath Jadhav: I'm proud that I met all the families of Pulwama martyrs, and sought their blessings. Parents lost their son, wives lost their husbands, children lost their fathers, friends lost their friends. I collected soil from their houses & their cremation grounds." https://t.co/b7A0ubGuyu pic.twitter.com/1DR0fLWxtc
— ANI (@ANI) February 14, 2020
महाराष्ट्र से चलकर आने वाले विशेष मेहमान उमेश गोपालनाथ जाधव ने कहा वह 40 शहीदों के परिवार से मिले. उनका आशिर्वाद लिया और उनके घर की मिट्टी ली.
Union Home Minister Amit Shah: I pay homage to the martyrs of #PulwamaAttack. India will forever be grateful of our bravehearts and their families who made supreme sacrifice for the sovereignty and integrity of our motherland. (file pic) pic.twitter.com/ZW88x2kINN
— ANI (@ANI) February 14, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, कहा देश बहादुर सैनिकों की शहादत को लेकर आभारी रहेगा.
पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया.’
उन्होंने कहा, ‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा.’
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था.