scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपुलवामा हमले की बरसी पर फिर रजानीति गरमाई, राहुल समेत नेताओं ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया

पुलवामा हमले की बरसी पर फिर रजानीति गरमाई, राहुल समेत नेताओं ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद किया और सरकार पर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलवामा हमले की बरसी पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद जवानों को याद किया और सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर इस हमले का सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ, इसकी जांच में क्या निकला और सरकार में किस व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया गया.

सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी गई.

गांधी ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर वाले ताबूतों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आज जब हम पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को याद कर रहे हैं तो हमें यह पूछना है कि इस हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?’

उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘हमले की जांच में क्या निकला? हमले से जुड़ी सुरक्षा खामी के लिए भाजपा सरकार में अब तक किसको जवाबदेह ठहराया गया है? ‘

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

महाराष्ट्र के एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि भी हमले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 40 जवान मारे गए लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई. कैसे पता चलेगा.

भाजपा ने ‘पुलवामा’ पर राहुल के बयान पर किया पलटवार- गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता

भाजपा ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि पुलवामा नृशंस हमला था और गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा ‘पुलवामा में हुआ हमला नृशंस आतंकी हमला था और यह (राहुल का) एक नृशंस बयान है कि किसको फायदा हुआ.’

गौरतलब है कि पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर पूछा था कि अभी तक हमले की जांच का क्या हुआ? आखिर इससे किसे फायदा हुआ?

पात्रा ने कहा, ‘ मिस्टर गांधी, क्या आप फायदे के आगे भी सोच सकते हैं ? जाहिर तौर पर नहीं .’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा ‘यह तथाकथित गांधी परिवार फायदे के अलावा और कुछ सोच ही नहीं सकता. वे सिर्फ भौतिक रूप से ही भ्रष्ट नहीं हैं…उनकी आत्माएं भी भ्रष्ट हैं.’

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

महाराष्ट्र से चलकर आने वाले विशेष मेहमान उमेश गोपालनाथ जाधव ने कहा वह 40 शहीदों के परिवार से मिले. उनका आशिर्वाद लिया और उनके घर की मिट्टी ली.

गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, कहा देश बहादुर सैनिकों की शहादत को लेकर आभारी रहेगा.

पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा.’

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था.

share & View comments