नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण पायलट की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और कहा कि देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।
तेजस, दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई।
भारतीय वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया जा रहा है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दुबई एयर शो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे बहादुर पायलट की मौत से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। देश उनके साथ खड़ा है, उनकी हिम्मत और सेवा का सम्मान करता है।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी पायलट की मौत पर दुख जताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दुबई एयर शो में तेजस (विमान) दुर्घटना में हमने भारत के एक साहसी बेटे, भारतीय वायु सेना के पायलट को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
