नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं, लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है।’’
राहुल ने मीडिया की एक खबर को साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि देश में 3.03 करोड़ युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है। खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ये आंकड़े बताते हैं कि छात्र सत्याग्रह करने पर मजबूर क्यों हैं लेकिन एक अहंकारी व्यक्ति अब भी आंखें बंद करके बैठा है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहे हैं।
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.