scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशराहुल का रायबरेली और अमेठी का दो दिवसीय दौरा शुरू, वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां सौंपी

राहुल का रायबरेली और अमेठी का दो दिवसीय दौरा शुरू, वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां सौंपी

Text Size:

( तस्वीर सहित )

रायबरेली (उप्र), 29 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। उन्होंने रायबरेली में वंचितों को सौर ऊर्जा से चलने वाली गाड़ियां वितरित कीं।

गांधी मंगलवार की सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर विमान से उतरे, जहां कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख अजय राय, राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी अविनाश पांडे, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ और अमेठी के सांसद केएल शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहां से राहुल सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए।

रायबरेली पहुंचने पर गांधी ने विसाका इंडस्ट्रीज में 2 मेगावाट के सौर छत संयंत्र और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर वंचितों को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द्वारा दान की गईं, सौर ऊर्जा से चलने वाली करीब एक दर्जन गाड़ियां भी सौंपीं।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘उनका (राहुल गांधी का) उत्तर प्रदेश, रायबरेली-अमेठी से पुराना रिश्ता है और इस क्षेत्र के साथ गांधी परिवार के पारिवारिक संबंध हैं।’

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम त्रासदी ने हर भारतीय को झकझोर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘हम अनुरोध करते हैं कि ऐसा विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।’

गांधी बुधवार को अपने पूर्व लोकसभा क्षेत्र अमेठी का दौरा करने वाले हैं।

भाषा किशोर आनन्द मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments