नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को प्रख्यात उद्योगपति राहुल बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्हें “मेक इन इंडिया” की भावना में निहित मोटर वाहन उद्योग में क्रांति का नेतृत्व करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
भारतीय उद्योग को दुनिया के नक्शे पर लाने वाले बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। समूह के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नायडू ने एक ट्वीट में कहा, “प्रख्यात उद्योगपति और पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री राहुल बजाज के निधन से दुखी हूं। उन्हें ‘मेक इन इंडिया’ की भावना में निहित मोटर वाहन उद्योग में क्रांति का नेतृत्व करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा।”
उन्होंने लिखा, “उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”
उन्होंने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था हालांकि वह चेयरमैन एमेरिटस बने रहे।
बजाज (83) पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।
अधिकारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.