(छठे पैरा में सेक्टर के नाम में सुधार के साथ)
नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने लद्दाख में सैनिकों के एक वाहन के श्योक नदी में गिर जाने की घटना पर शुक्रवार को दुख जताया और जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों से संबंधित दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘लद्दाख में सड़क हादसे में 7 जवानों की शहादत की खबर बहुत ही पीड़ादायक है। शहीद जवानों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों को कष्ट सहने का साहस दें एवं सभी घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।’’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उस दुखद हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें भारत माता की सेवा करने वाले हमारे कई जवानों की मौत हो गई है। जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’’
गौरतलब है कि सैनिकों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।
अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुरतुक रिपीट तुरतुक सेक्टर में सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई।
उनके मुताबिक, 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.