scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशमुख्य सचिव के रूप में राधा रतूड़ी को एक और सेवा विस्तार मिला

मुख्य सचिव के रूप में राधा रतूड़ी को एक और सेवा विस्तार मिला

Text Size:

देहरादून, 28 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को शनिवार को छह महीने के लिए दूसरा सेवा विस्तार मिल गया।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शनिवार को जारी एक पत्र में कहा गया कि रतूड़ी की सेवा एक अक्टूबर से अगले साल 31 मार्च तक छह महीने की अवधि के लिए बढ़ाई जा रही है।

छह महीने का उनका पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर को समाप्त होना था।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 1988 बैच की अधिकारी रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हैं।

उन्हें इस साल 31 जनवरी को इस पद पर नियुक्त किया गया था।

वह उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी की पत्नी हैं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments