scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशजॉगिंग को लेकर गोवा में नॉर्थ ईस्ट की चार लड़कियों के साथ हैरेसमेंट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

जॉगिंग को लेकर गोवा में नॉर्थ ईस्ट की चार लड़कियों के साथ हैरेसमेंट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक फेसुबक पोस्ट से इस घटना का संज्ञान लेते हुए गोवा पुलिस के आईजीपी जसपाल सिंह को लिखा है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, तो दूसरी तरफ इस बीमारी के चलते नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ नस्लीय भेदभाव भी किया जा रहा है. नया मामला गोवा राज्य से आ रहा है. जहां चार नॉर्थ ईस्ट की लड़कियों को एक स्थानीय महिला और उनकी बेटी पर तंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. 17 अप्रैल को हुई इस घटना को लेकर 24 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई है.

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक फेसुबक पोस्ट से इस घटना का संज्ञान लेते हुए गोवा पुलिस के आईजीपी जसपाल सिंह को लिखा है. अपने आधिकारिक फेसुबक पेज एक पोस्टर शेयर करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा है कि गोवा के पोरवोरिम में पुलिस कॉलोनी में रह रही एक महिला और उनकी बेटी ने नॉर्थ ईस्ट की चार लड़कियों पर हमला किया और उन्हें गालियां दी. आयोग ने गोवा पुलिस को लड़कियों की सुरक्षा के इंतजाम और आरोपी पक्ष पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

दिप्रिंट से बात करते हुए आईजीपी जसपाल सिंह ने बताया, ‘ये घटना 17 अप्रैल की है. मामले को लेकर एफआईआर आयोग के नोटिस जारी करने से पहले ही दर्ज कर ली गई थी.’ साथ ही वो जोड़ते हैं कि गोवा एक टूरिस्ट राज्य हैं. यहां जाति, रंग या धर्म को लेकर किसी तरह टिप्पणियां नहीं सामने नहीं आती हैं. सभी तरह के लोगों को लेकर यहां की सोसायटी में एक स्वीकार्यता है.

क्या था पूरा मामला?

पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष में दो लड़कियां सिक्किम की हैं और दो नेपाल की. घटना के दिन आरोपी महिला और उनकी प्रेग्नेंट बेटी वॉक कर रहे थे और चारों लड़कियां भी जॉगिंग कर रही थीं. आरोपी महिला ने उन्हें भीतर रहने की सलाह दी, जिस पर तीन लड़कियों ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. लेकिन एक लड़की से महिला की बहस हो गई. बहस लॉकडाउन के भीतर रहने से शुरू होकर रेशियल कमेंट्स तक आ पहुंची. महिला ने लड़की की गर्दन पर अटैक करने की कोशिश भी की है.

जिसके बाद इस मामले को लेकर 24 अप्रैल को फेसुबक पोस्ट लिखा गया. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए एक नोटिस जारी किया. आईजीपी जसपाल सिंह का कहना है कि स्थानीय पुलिस को इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं और मामला सामने आते ही तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है.

गोवा पुलिस के एक अन्य अधिकारी बताते हैं कि कोरोनावायरस के चलते लोगों की अपनी असुरक्षाएं बाहर आ रही हैं. जिसके चलते इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं. लड़कियों के पास जब पुलिस गई तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया था. लेकिन पुलिस के कहने पर वो आगे आईं और मामला दर्ज हुआ. एफआईआर में 324,323, 188 और 506(ii) धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस के मुताबिक एफआईआर में नस्लभेदी भेदभाव जैसी कोई बात नहीं लिखी गई हैं.

share & View comments