scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशराबड़ी ने कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त करने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा

राबड़ी ने कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त करने पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा

Text Size:

पटना, 17 मार्च (भाषा) बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ‘‘द कश्मीर फाइल्स‘‘ फिल्म को कर मुक्त करने के लिए राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार पर निशाना साधते हुए इस कदम की तुलना भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के साथ की है।

बिहार विधान परिषद परिसर में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में उक्त टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर भी तंज कसा कि गोधरा में ट्रेन जलने के बाद गुजरात में हुए दंगों पर भी फिल्में बनाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘वे फिल्म को कर मुक्त कर रहे हैं। फिल्म देखने से लोगों का पेट नहीं भरता। यह बेरोजगारों को रोजगार नहीं देता है। सत्तारूढ़ सरकार को लगता है कि उसने कल्याणकारी योजनाओं के तहत कुछ किलोग्राम खाद्यान्न देकर अपने सभी दायित्व पूरे कर लिए हैं।’’

राबडी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके कार्यकाल में गोधरा में ट्रेन जलने के बाद गुजरात में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर भी फिल्म बनाई जानी चाहिए।

इस बीच राजद के एक अन्य वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने इस मामले को लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी खेमे से ताल्लुक रखने वाले नीतीश से ऐसी उम्मीद नहीं थी।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म का प्रचार देश भर के भाजपा नेताओं द्वारा बिना कारण नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर और पल्लवी जोशी सहित कई अभिनेता मुख्य भूमिकाओं में हैं।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments