scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशनीतीश के बयान पर राबड़ी देवी बोलीं — मुंह से गलती से निकल गई बात, बेटी रोहिणी ने साधा PM मोदी पर निशाना

नीतीश के बयान पर राबड़ी देवी बोलीं — मुंह से गलती से निकल गई बात, बेटी रोहिणी ने साधा PM मोदी पर निशाना

लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की आसाराम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं को शिक्षा के महत्व पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को वापस लेते हुए बुधवार को माफी मांग ली, जिस पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी उनका बचाव करती नज़र आईं.

राबड़ी देवी ने कहा कि उनके (नीतीश के) मुंह से ऐसी बात गलती से निकल गई होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बात उनके (नीतीश कुमार) मुंह से गलती से निकल गई, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है. सदन चलते रहने देना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है…’’

वहीं, लालू यादव की बेटी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी की आसाराम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा है.

उन्होंने लिखा, ‘‘हां हां क्यों नहीं इसका आका ही कभी आसाराम के चरणों में तो कभी गुरु राम रहीम के चरणों में लेटकर ऐसा ज्ञान पाया की अपने मुख्यमंत्री काल में नाबालिक बहन-बेटियों की जासूसी किया करता था.’’

वहीं, भाजपा नेता अपर्णा यादव और दुष्यन्त कुमार गौतम ने भी नीतीश के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें विधानसभा में नहीं होना चाहिए.

यादव ने कहा, ‘‘…मुझे नहीं लगता है कि इतने बड़े विधायक दल के मुखिया होने के नाते उन्हें इस प्रकार की टिप्पणी करनी चाहिए थी. विधानसभा देश का बहुत गौरांवित और प्रतिष्ठित भवन है… बिहार के लोग बड़ी सुलझी मानसिकता के होते हैं. वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना शर्मनाक है…इस प्रकार के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए…’’

दुष्यन्त ने कहा कि शायद नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना टूटने से पगलिया गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे. उनका ये सपना टूटा है इसलिए वो पगलिया गए हैं. जो बातें युवा लोग भी आपस में नहीं कर पाते हैं वो बात उन्होंने विधानसभा में बोली है. उन्होंने देश की महिलाओं का अपमान करने का काम किया है…महिलाओं के बारे में अव्यवहारिक वक्तव्य देना मर्यादाओं से परे है… ऐसे व्यक्ति को राजनीति से भी हट जाना चाहिए…’’

दरअसल, मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान लड़कियों की शिक्षा में सुधार और इसे जनसंख्या नियंत्रण से जोड़ने के अपने प्रयासों के बारे में बोलते हुए सीएम अभद्र टिप्पणी करते दिखाई दिए.

सरकार द्वारा पेश किए गए सामाजिक-आर्थिक सर्वे पर दो घंटे की बहस का जवाब देते हुए, सीएम ने कहा, ‘‘अगर पढ़ लेगी लड़की, और वो जब शादी होगी लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है, वो तो रोज़ रात को…उसके साथ करता है ना, तो उसमें और पेदा हो जाता है, और लड़की पढ़ लेती है, तो हमको मालूम था, कि वो करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो…और करता तो है…तो उसी में, आप समझ लीजिये, संख्या घट रही है.’’

हालांकि, इस बयान के बाद सीएम ने माफी भी मांगी और कहा की मैं अपनी बात पर शर्मिंदा हूं.

विधानसभा के बाहर बुधवार को नीतीश कुमार ने लगभग हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा, ‘‘मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.’’

बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान और बाद में सदन के भीतर नीतीश ने कहा, ‘‘अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं तथा दुख प्रकट करता हूं…आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं.’’

उन्होंने साथ ही कहा कि वह महिला हितों के प्रबल पैरोकार रहे हैं.

हालांकि, इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में बिहार भवन के बाहर और पटना दोनों राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पटना में बीजेपी की महिला विधायकों ने उनका रास्ता रोका है.

भाजपा सदस्यों के सदन में आसन के समक्ष आकर हंगामा करने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप लोगों को आदेश आया होगा कि मेरी निंदा करो तो मैं अपने उस शब्द को वापस लेता हूं…और आप जो भी मेरी निंदा करें मैं आपका अभिनंदन करता हूं.’’

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान रोक सकती है.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अपनी उक्त टिप्पणी को वापस लेते हुए माफी मांगी और खेद प्रकट किया.


यह भी पढ़ें: ‘मैं अपनी बात पर शर्मिंदा हूं,’ महिलाओं पर विवादित बयान के बाद हाथ जोड़कर बोले नीतीश कुमार, मांगी माफी


 

share & View comments