बगलकोट (कर्नाटक), तीन नवंबर (भाषा) बगलकोट जिले में एक पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया जिसके बाद पांच बच्चों समेत 15 लोगों को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इल्कल के विभिन्न हिस्सों में कुत्ते के हमले से पांच बच्चे और चार महिलाओं समेत कुल 15 लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ितों को यहां एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ‘एंटी-रेबीज’ इंजेक्शन लगाए गए।
उन्होंने बताया कि इनमें से पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इल्कल नगरपालिका के अधिकारियों को कुत्ते को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
