नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) क्वाड साझेदारों – ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका – ने हाल में हवाई में एक वार्ता में भाग लिया, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नागरिक आपदा मोचन कार्रवाई को मजबूत करने के उद्देश्य से साझी सुविधा क्षमताओं का लाभ उठाने के इस संगठन के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना था।
विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 28 अप्रैल से दो मई तक, क्वाड साझेदार हवाई के होनोलुलु में ‘एशिया-प्रशांत सुरक्षा अध्ययन केंद्र में एक वार्ता के लिए एकत्रित हुए, जो क्वाड इंडो-पैसिफिक लॉजिस्टिक्स नेटवर्क (आईपीएलएन) को शुरू करने के लिए थी।’’
उसने एक बयान में कहा, ‘‘आईपीएलएन एक ऐसी पहल है जिससे क्वाड भागीदार पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं के समय अधिक तीव्रता एवं कुशलता से नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए हिंद प्रशांत क्षेत्र में साझी सुविधा क्षमताओं का लाभ उठा पायेंगे।’’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘हिंद-प्रशांत समुद्री क्षेत्र जागरूकता साझेदारी’ के साथ मिलकर आईपीएलएन ‘स्वतंत्र और खुला हिंद प्रशांत’ सुनिश्चित करने के लिए क्वाड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने के मूल्य पर प्रकाश डालता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हाल की इस वार्ता के बारे में बताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नागरिक आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए साझा सुविधा क्षमताओं का लाभ उठाने के क्वाड के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने 28 अप्रैल से दो मई 2025 तक हवाई में एक टेबलटॉप अभ्यास (टीटीएक्स) आयोजित किया।’
टेबलटॉप अभ्यास (टीटीएक्स) एक चर्चा-आधारित सत्र होता है जहां प्रतिभागी, विशेष रूप से आपातकालीन प्रबंधन में शामिल प्रमुख कर्मी, अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए आपातकालीन परिदृश्यों का प्रतिरूप तैयार करते हैं ।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.