नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में एक और पदक जुड़ गया है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने महिला सिंगल में चीन हि बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है.
#TokyoOlympics: Indian shuttler PV Sindhu wins bronze medal after defeating China's He Bingjiao 21- 13, 21-15 in women's singles match
India now has two medals (1 silver & 1 bronze) in the ongoing Olympics. Earlier, weightlifter Mirabai Chanu bagged silver medal in the Games. pic.twitter.com/UNdOfTBuSP
— ANI (@ANI) August 1, 2021
इससे पहले रियो ओलंपिक में पीवी सिंधूं ने रजत पदक जीता था और विश्व चैंपियन छठी वरीयता हासिल की थी. रविवार को उन्होंने यहां चीन की 9वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर तोक्यो खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने मुसाहिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट्स प्लाजा में 53 मिनट चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी.
सिंधू को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
इस तरह जापान में हो रहे इस ओलंपिक में भारत के पास दो मेडल हो गये हैं. एक सिल्वर और एक ब्रांज (कांस्य). इससे पहले भारोत्तोलक (वेट लिफ्टर) मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है.
दिग्गज पहलवान सुशील कुमार बीजिंग 2008 खेलों में कांस्य और लंदन 2012 खेलों में रजत पदक जीतकर ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)