scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशफर्जी खबरों और दुष्प्रचार को बेनकाब करने वाले को जेल में डालना ‘डरपोक सरकार’ की निशानी: कांग्रेस

फर्जी खबरों और दुष्प्रचार को बेनकाब करने वाले को जेल में डालना ‘डरपोक सरकार’ की निशानी: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) कांग्रेस ने ‘ऑल्ट न्यूज’ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि फर्जी खबरों एवं दुष्प्रचार के ‘गिरोह’ को बेनकाब करने वाले को जेल में डालना ‘डरपोक सरकार’ की निशानी है।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ आज इस देश में नफरत फैलाने वालों को तो राजनीतिक संरक्षण मिलेगा, भारतीय जनता पार्टी के वो नेता बनेंगे, स्टार प्रचारक बनेंगे, लेकिन जो नफरत फैलाने और बोलने वालों के बारे में रिपोर्टिंग करेंगे, उनको जेल में डाला जाएगा। वह (जुबैर)फर्जी खबर और दुष्प्रचार के गिरोह को बेनकाब करते थे, उनको आप जेल में डालिएगा और ये कुछ नहीं, ये एक डरपोक और कायर सरकार की निशानी है। ’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘आप सच की एक आवाज को दबा सकते हैं, आप सच की तमाम जो उठती आवाजें हैं, उनको नहीं दबा पाइएगा।’’

जुबैर को दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने और दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में सोमवार रात को गिरफ्तार किया।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments