मोहाली, 23 अगस्त (भाषा) कई पंजाबी अभिनेताओं, गायकों और नेताओं ने मशहूर अभिनेता जसविंदर भल्ला के अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अभिनेता का शुक्रवार को निधन हो गया था।
भल्ला का अंतिम संस्कार मोहाली के एक श्मशान घाट में किया गया।
‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी फिल्मों के अलावा व्यंग्य श्रृंखला ‘छंड़काट्टा’ में अपने अभिनय से दुनिया भर के पंजाबी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले भल्ला (65) का शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
भल्ला को ‘ब्रेन हेमरेज’ हुआ था, जिसके बाद से उनका इलाज किया जा रहा था।
राजनीति में आने से पहले हास्य कलाकार रहे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को कहा, ‘‘उन्होंने (भल्ला) पंजाबी कॉमेडी को नयी दिशा दी।’’
गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और नीरू बाजवा सहित कई अभिनेता-अभिनेत्री और गायक मोहाली स्थित भल्ला के आवास पर पहुंचे, जिन्होंने उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।
शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा सहित अन्य लोग प्रसिद्ध अभिनेता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए भल्ला के आवास पर एकत्र हुए।
पंजाब के मंत्री तरूणप्रीत सिंह सूद, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू, पूर्व सांसद मोहम्मद सादिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और सूफी गायक हंस राज हंस, गायक मनकीरत औलख, अभिनेता करमजीत अनमोल और कई पंजाबी कलाकार भल्ला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
भल्ला का जन्म चार मई 1960 को लुधियाना में हुआ था। वह 1989 में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर बने और 2020 में वह सेवानिवृत्त हो गए।
लोकप्रिय हास्य कलाकार भल्ला को 1988 में अपनी ऑडियो-वीडियो व्यंग्य श्रृंखला ‘छंड़काट्टा’ से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने चाचा चतर सिंह की भूमिका निभाई थी।
भाषा यासिर शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.