scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशपंजाब महिला आयोग ने पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रा के उत्पीड़न के आरोप पर संज्ञान लिया

पंजाब महिला आयोग ने पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रा के उत्पीड़न के आरोप पर संज्ञान लिया

Text Size:

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) कश्मीर की एक छात्रा ने दावा किया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पंजाब के मोहाली में कुछ स्थानीय लोगों ने उसका उत्पीड़न किया, जिसके बाद पंजाब राज्य महिला आयोग ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया।

कश्मीरी छात्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों ने उसके और उसकी सहेली के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें परेशान किया।

आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने शुक्रवार को मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए पत्र लिखा।

गिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सख्त चेतावनी दी गई है कि जो कोई भी छात्रों को परेशान करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से कश्मीर के सभी छात्रों के संपर्क में हूं और उन्हें उनकी सुरक्षा और पढ़ाई के लिए सुरक्षित स्थान का आश्वासन दिया है।’’

इस बीच, पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने मोहाली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और बाहरी छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उनके संकायों और प्रबंधन के साथ बैठकें कीं।

इस बीच भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (पंजाब) के अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह ने कश्मीरी छात्रा के उत्पीड़न की घटना की निंदा की और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments